व्यापार : सोना और चांदी की कीमत में तेजी

मुंबई । घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत में एमसीएक्स पर तेजी आई। एमसीएक्स पर 13 जुलाई को सोना वायदा 0.18 फीसदी चढ़कर 47,860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी वायदा 0.24 फीसदी बढ़कर 69,582 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से करीब नौ हजार रुपए नीचे है।वैश्विक बाजारों में हाजिर भाव की बात करें तो सोने के दाम में तेजी आई। सोने का दाम 0.1 फीसदी चढ़कर 1,807.22 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6 फीसदी बढ़कर 26.24 डॉलर प्रति औंस पर थी। सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 92 रुपए कम होकर 47771 रुपए पर खुली और महज कारोबार के आखिर में 17 रुपए गिरकर 47846 रुपए पर बंद हुई। वहीं चांदी 204 रुपए सस्ती होकर 68585 रुपए पर बंद हुई।

error: Content is protected !!