व्यापार : शेयर बाजार में दूसरे दिन भी रही तेजी सेंसेक्स 272, निफ्टी 106 अंक बढ़कर बंद

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार में गुरुवार को भी तेजी का माहौल रहा। इससे पहले गत कारोबारी दिवस भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। बाजार में यह तेजी वाहन, वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में हुई जबरदस्त (लिवाली) खरीददारी से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 272.21 अंक करीब 0.56 फीसदी बढ़कर 48,949.76 पर बंद हुआ। बीच में उतार-चढ़ाव भी रहा और सेंसेक्स 49,011.31 अंक ऊपर जाने के बाद 48,614.11 अंक तक फिसला। वहीं इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106.95 अंक तकरीबन 0.73 फीसदी बढ़कर 14,724.80 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज ऑटो, एचडीएफसी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे। जबकि दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, इंडस इंड बैंक और एनटीपीसी शामिल हैं। सेंसेक्स के शेयरों में 20 लाभ में रहे।
इससे पहले सुबह वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स शुरुआती दौर में 174.54 अंक बढ़कर 48,852.09 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इस दौरान 69.05 अंक बढ़कर 14,686.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज आटो सबसे ज्यादा लाभ में रहा। इसका शेयर दो फीसदी से भी अधिक चढ़ गया। इसके बाद बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एचडीएफसी, टाइटन, मारुति और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयरों में भी लाभ दर्ज किया गया। इसके विपरीत एचसीएल टेक, सन फार्मा, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। इससे पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 424.04 अंक बढ़कर 48,677.55 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.35 अंक बढ़कर 14,617.85 अंक पर पहुंच गया।

error: Content is protected !!