व्यापार : मई में 10वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
योगिता
नई दिल्ली (हि.स.)। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक दिन के अंतराल के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि कर दी। आज हुई कीमत में बढ़ोतरी मई के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में की गई दसवीं बढ़ोतरी है। इस बढ़ोतरी के बाद देश भर के अलग-अलग राज्यों में वैट की दर के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 से 31 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो गई है।
आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे बढ़कर 92.85 रुपये और डीजल 29 पैसे बढ़कर 83.51 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 99.14 रुपये और डीजल 90.71 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 94.54 रुपये और डीजल 88.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 92.92 रुपये और डीजल 86.35 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 100.91 रुपये और डीजल 91.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 90.57 रुपये और डीजल 83.89 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल 95.94 रुपये और डीजल 88.53 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार करके 95.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में आज की बढ़ोतरी के बाद डीजल 88.75 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
झारखंड की राजधानी में भी पेट्रोल महंगा होकर 89.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 88 रुपये के स्तर को पार करके 88.20 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इसी तरह राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 100 रुपये के स्तर के पास पहुंच गया है। यहां पेट्रोल प्रति लीटर 99.30 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि और डीजल भी 92 रुपये के स्तर को पार करके 92.18 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है।