व्यापार : चार दिन बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
नई दिल्ली (हि.स.)। तेल विपणन कंपनियों ने चार दिन बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की है। इसी के साथ मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। गौरतलब है कि इस समय देश के अधिकांश शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 90.56 रुपये, 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 80.87 रुपये, 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस बीच कच्चे तेल के बाजार में मामूली तेजी दिख रही है। सिंगापुर में ब्रेंट क्रूड 0.30 डॉलर की तेजी के साथ फिर 65 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। यूएस वेस्ट टैक्सस इंटरमीडिएट या डब्ल्रूटीआई क्रूड भी 0.26 डॉलर की तेजी के साथ 61.82 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। दरअसल स्वेज नहर में यातायात अभी सामान्य नहीं हुआ है। इससे दुनियाभर के बाजार में माल की आपूर्ति प्रभावित हुई है।