व्यापार : कोरोना से सहमा शेयर बाजार, 216 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स

नई दिल्ली(हि.स.)। कोरोना महामारी के कहर का असर शेयर बाजार में आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी नजर आया। कोरोना की लगातार बढ़ रही रफ्तार के कारण निगेटिव सेटिमेंट्स के साथ खुले शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने गिरकर शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 216.86 अंकों की गिरावट के साथ 47863.81 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 79.80 अंक लुढ़क कर 14326.35 अंक के स्तर पर खुला। गिरकर खुले बाजार में शुरुआती मिनटों में तेज खरीदारी शुरू हुई। इस लिवाली के बल पर सेंसेक्स अगले पांच मिनट में ही 157.97 अंक उछलकर 48021.78 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी में भी तेजी आर्ई और ये 75.65 अंक उछलकर 14402 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन लिवाली का ये जोर थोड़ी ही देर में बुलबुले के समान फूट गया। कुछ मिनटों में ही बाजार में बिकवाल हावी हो गए और अगले दस मिनट में ही सेंसेक्स गोता लगाकर 47743.43 के स्तर पर और निफ्टी फिसलकर 14319.05 के स्तर पर पहुंच गया। 
आज के शुरुआती कारोबार में आईटी, ऑटो, प्राइवेट बैंक, टेलीकॉम, फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में भी लगातार उतार चढ़ाव का रुख बना रह सकता है। इसलिए आज छोटे निवेशकों को बाजार से दूर रहने की रणनीति पर ही चलना चाहिए। आज सुबह सवा दस बजे एक घंटे की ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 48001.08 अंक के स्तर पर और निफ्टी 14394.50 के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहे हैं। 

error: Content is protected !!