व्यापारियों को छूट देने से माल गाड़ियों में बढ़ा लदान

लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लॉक डाउन के बाद व्यापारियों को माल गाड़ियों में लदान (लोडिंग) में छूट दी है। इससे अगस्त 2019 की अपेक्षा इस वर्ष अगस्त में माल गाड़ियों में लदान बढ़ गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने माल गाड़ियों में माल लदान बढ़ाने के लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया था। इसके तहत व्यापारियों को रियायतें, बाजार की स्थिति और माल गोदामों में हो रहे सुधार पर पूरी नजर रखी जा रही है। इसलिए लॉक डाउन के बाद माल गाड़ियों में माल लदान में छूट और माल गाड़ियों की रफ्तार बढ़ने से माल भाड़े में तेजी से वृद्धि हो रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे के आंकड़े के अनुसार, अगस्त 2019 में 3927 वैगनों में माल लोडिंग किया गया था। जबकि इस वर्ष अगस्त में 4027 वैगनों में माल लदान हुआ है। इसी तरह से गत जुलाई और अगस्त माह में लखनऊ एवं वाराणसी मंडल से 04 रेक गेहूं बांग्लादेश भेजा गया है। 
इसके अलावा बहेड़ी बाजार कानपुर और फर्रुखाबाद स्टेशनों से 07 रेक चीनी का लदान माल गाड़ियों में हुआ है। लखनऊ और वाराणसी मंडल के स्टेशनों  से गुड़,  अनाज एवं अन्य मदों की लोडिंग बढ़ी है। इस माह 14 सितम्बर तक माल गाड़ियों में 47 रेकों से लदान हुआ है। वर्ष 2019 अगस्त में जहां 189 मीट्रिक टन माल लदान हुआ है। वहीं, इस वर्ष अगस्त में माल लदान 202 मीट्रिक टन हो गया है। वर्ष 2019 में माल गाड़ियों की औसत रफ्तार 19 किलोमीटर प्रति घंटा थी। जबकि इस वर्ष जुलाई और अगस्त में औसत रफ्तार 46 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच गई है। इससे माल पहुंचने समय की बचत हो रही है।  
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप ने बुधवार को बताया कि माल गाड़ियों की औसत रफ्तार बढ़ गई है। व्यापारियों को माल लदान में रियायतें दी जा रही है। इसलिए माल लदान में लॉकडाउन के बाद लगातार वृद्धि हो रही है। 

error: Content is protected !!