लखनऊ(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि प्राधिकरण 26 अक्टूबर को व्यवसायिक सम्पत्तियों की नीलामी करेगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक चलेगा।
अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि प्राधिकरण की आय बढ़ाने के उद्देश्य से व्यवसायिक सम्पत्तियों की ई-नीलामी करेंगे। इसमें गोमती नगर योजना में दुकानें, व्यवसायिक प्लॉट, गोमती नगर विस्तार में हेल्थ सेन्टर, सेक्टर चार में व्यवसायिक दुकानें, सीजी सीटी में व्यवसायिक दुकानें, माल, सीएनजी फिलिंग सेन्टर, होटल, सिटी क्लब, स्कूल की नीमाली होनी है।
कि इसी क्रम में कानपुर रोड योजना में कंवीनियन शाप के भूखंड, शारदा नगर योजना के रजनीखंड में व्यवसायिक भूखंड, बसंतकुंज योजना में शापिंग माल, पेट्रोल पम्प, व्यवसायिक भूखंड, जानकीपुरम योजना में नर्सिंग होम, व्यवसायिक भूखंड की भी नीलामी होगी।
लखनऊ में अपना व्यवसाय करने का यह सुनहरा मौका है। नीलामी के संबंध में तमाम जानकारियां वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गयी है। व्यवसायिक सम्पत्तियों का ब्यौरा भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
