वोट चाहिए तो माननी होगी उम्मीदवारों को मतदाताओं की यह आठ शर्तें
कानपुर देहात (हि.स.)। जनपद में निकाय चुनाव को लेकर सियासी अखाड़े में हर राजनैतिक दल अपने-अपने दांव लगाते दिख रहे हैं। वहीं इन राजनीति दलों के उम्मीदवारों से इस बार मतदाता ने वोट के बदले आठ शर्तें मानने की अपील कर दी है। जो प्रत्याशी इन आठ शर्तों पर खरा उतरेगा, उसी को यह मतदाता वोट देने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपने सभी उम्मीदवार उतार दिए हैं, जनपद में दूसरे चरण में नौ मई को चुनाव होना है। जिसको लेकर उम्मीदवार कमर कसकर तैयारी करते नजर आ रहे हैं। सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगने जा रहे हैं। ऐसे में एक मतदाता ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ा दिया है।
इस पोस्टर के अनुसार अब उम्मीदवार को शिक्षित होने के साथ-साथ राष्ट्रगान भी याद कर सुनाना पड़ेगा। दरअसल कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के रूरा कस्बे में रहने वाले शिक्षक नवीन दीक्षित ने उम्मीदवारों के लिए निकाय चुनाव में ताल ठोंकने से पहले लक्ष्मण रेखा खींच दी है। जिसे पार करने के बाद ही उम्मीदवार मतदाता से वोट पा सकेगा। उन्होंने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर वोट मांगने वाले उम्मीदवारों के लिए 08 शर्तें रखी हैं।
ये हैं शर्तें
– परिवारवाद, जातिवाद रहित लोकतंत्र हित
-राष्ट्रगान पूरा सुना सकते हैं।
– पान मसाला थूककर धरती मां पर संक्रमण चित्रकारी नहीं करते
– ईमानदारी ऐसी की सांस लेने के लिए पौधे लगाए
– क्षेत्र में मच्छर न पनपने दें
– नगर पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्मदिन पर चित्रकला प्रतियोगिता
– इनडोर और आउटडोर खेलों के लिए मैदान बनाएं
– पर्यावरणीय चित्रकला का आयोजन करा सकें
ऐसी आठ शर्ते लिखकर चुनाव में नया माहौल बना दिया है। शिक्षक नवीन दीक्षित ने बताया कि, उन्हें अपने और अपने बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र के सभी मतदाताओं की फिक्र है। उनका ये पोस्टर उम्मीदवारों की क्षमता और शिक्षा की परख के लिए है, जिससे वे अपने नेता का सही चुनाव कर सकें। जहां एक तरफ वोटरों को लुभाने के लिए दावेदार अलग-अलग प्रलोभन देते हैं तो वहीं क्षेत्र में ऐसी पहल उम्मीदवारों के लिए किसी इम्तिहान से कम नहीं है। अब देखना है कि क्या उम्मीदवार मतदाताओं की इस परीक्षा को पास कर अपना राजनीतिक भविष्य सवारेंगे या फिर मतदाताओं की परीक्षा में फेल साबित होंगे।
अवनीश/राजेश तिवारी