वैक्सीन को लेकर रूस सरकार के साथ बातचीत जारी -डॉ. वीके पॉल
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैक्सीन के विकास को लेकर हलचल तेज है। रूस ने स्पुतनिक वी वैक्सीन बाजार में उतार दी है। इसके उत्पादन और अंतिम फेज के ट्रायल को लेकर रूस सरकार भारत के साथ बातचीत कर रही है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बताया कि रूस द्वारा विकसित वैक्सीन को लेकर केन्द्र सरकार के साथ बात चल रही है। रूस सरकार के तरफ से मुख्य रूप से दो मुद्दों पर बात हो रही है। भारत में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के साथ उसके उत्पादन और वैक्सीन के फेज तीन के ट्रायल पर बातचीत केन्द्रित है। जल्दी ही नतीजा सबके सामने होगा। डॉ. वी के पॉल ने कहा कि स्वेदशी वैक्सीन भारत बायोटेक और जायडस कैडिला वैक्सीन फेज दो के ट्रायल में पहुंच गए हैं। मंगलवार से फेज दो का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। जबकि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन अब फेज तीन के चरण में पहुंच चुकी है।
बता दें कि रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पुतनिक-वी आम नागरिकों के लिए जारी कर दी गई है। रूस ने पिछले महीने इस टीके को मंजूरी दी थी जिसके बाद दुनियाभर, खासकर पश्चिमी देशों में इसे लेकर सवाल किया गया था। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जल्द ही क्षेत्रीय आधार पर वैक्सीन की डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी। स्पुतनिक-वी को रूस की गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इपीडेमीलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉ़जी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने विकसित किया है।