Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलवैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने वाले एक विद्यालय और पांच कॉलेज को नोटिस

वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने वाले एक विद्यालय और पांच कॉलेज को नोटिस

बस्ती (हि.स.) जिले में छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगवाने में लापरवाही करने वाले एक विद्यालय और पांच कॉलेज को नोटिस जारी हुआ है।

बुधवार को यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने बताया है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं के टीकाकरण में शिथिलता बरतने के कारण एक विद्यालय और पांच कॉलेज को नोटिस जारी किया गया है।

इनमें महादेव पाण्डेय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर गौरा, पं. चिन्तामणि पैराडाइज इंटर कॉलेज धुसुरिया बकैनिया, जीएस इंटर कॉलेज जामडीह, पूर्वान्चल इंटर कॉलेज मुण्डेरवा, राम प्यारे चौधरी इंटर कॉलेज रेहरवा कप्तानगंज तथा अलहाज अब्दुल रज्जाक शहीदुन्निसा बालिका इंटर कॉलेज बल्ली पट्टी दुधौरा का नाम शामिल हैै। वैक्सीनेशन में सहयोग न करने पर भविष्य में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश को मान्यता प्रत्याहरण के लिए संदर्भित कर दिया जायेगा।

महेंद्र

RELATED ARTICLES

Most Popular