वेतन बिल के साथ विद्युत बिल भुगतान का प्रमाण पत्र भी देंगे कार्यालयाध्यक्ष
संवाददाता
बहराइच। कई विभागों द्वारा विद्युत बिल की धनराशि का भुगतान समय से न करने के कारण राजस्व वसूली पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र समस्त कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मासिक वेतन बिल पारण हेतु कोषागार में प्रस्तुत करते समय इस आशय का प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करें कि उनके विभाग की बकाया विद्युत बिल की धनराशि अद्यतन जमा है। आदेश में यह भी व्यवस्था दी गयी है कि यदि किसी विभाग का विद्युत बिल बजट के अभाव में भुगतान नहीं हो पाया है तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारी की ओर से इस आशय का प्रमाण-पत्र/अण्डरटेकिंग प्रस्तुत किया जायेगा कि सक्षम स्तर पर धनावंटन की मांग भेजी गयी है तथा धनराशि प्राप्त होने पर बकाया विद्युत बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए ही कोषागार में वेतन बिल प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़ें : चकबन्दी कार्यालय पर किसान की मौत, डीएम ने दिया जांच का आदेश
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310