Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडावीर अब्दुल हमीद चौक पर स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लास के...

वीर अब्दुल हमीद चौक पर स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया

मंगलवार को यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट के पदाधिकारियों ने शहर के वीर अब्दुल हमीद चौक पर स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद गोण्डा की अध्यक्ष उज़मा राशिद व उत्तर प्रदेश भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य राशिद इक़बाल भी मौजूद रहे। उज़मा राशिद ने इदरीसी समाज के लोगों को स्वतंत्रता की बधाई दी।संगठन के जिला अध्यक्ष मोबीन इदरीसी ने महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। संगठन के प्रदेश सचिव फ़िरोज़ अहमद इदरीसी ने भी संगठन के पदाधिकारियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी लोग धर्म और जाति के भेद भाव से ऊपर उठकर आपसी सौहार्द और भाई चारे को बढ़ावा देने का काम करें। इस अवसर पर सभासद अलंकार सिंह, सभासद अली हैदर,पूर्व सभासद गुड्डू सिद्दीकी,आसिफ सिद्दीकी, संगठन के जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल अजीज इदरीसी,ज़हीर अहमद,जिला सचिव शकील अहमद इदरीसी,अहमद अली, इबरार अहमद,मो0 कलीम, रईस अहमद इदरीसी,शहेंशाह आलम,मुबीन इदरीसी,रेहान इदरीसी,रिजवान,रफीक इदरीसी,पप्पू इदरीसी, इरशाद इदरीसी, अब्दुल बारी,नूर मो0,ताबिश खान आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular