वीआईपी सीट पर बड़े नेताओं की एंट्री, चढ़ेगा सियासी पारा
रायबरेली (हि. स.)। वीआईपी संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बड़े नेताओं की चुनावी एंट्री हो रही है और उनके ताबड़तोड़ चुनावी दौरे होने वाले हैं,जिससे रायबरेली में सियासी पारा चढ़ेगा। चुनाव प्रचार को अब केवल आठ दिन शेष हैं ऐसे में सभी दल अपने-अपने ट्रंप कार्ड उतारने जा रहे हैं।दरअसल राहुल गांधी के यहां से प्रत्याशी होने से जहां इंडी गठबंधन अपना पूरा ज़ोर लगा रही है वहीं भाजपा भी उन्हें कड़ी चुनौती दे रही है।जिससे रायबरेली का चुनाव काफ़ी दिलचस्प हो गया है,और सभी की निगाहें लगी हुईं हैं।
रायबरेली में किसी बड़े नेता की पहली चुनावी सभा भाजपा की ओर से हो रही है।जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शहर के जीआईसी मैदान में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के लिए एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगें। इसके बाद ऐहार लालगंज में 13 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जनसभा होनी है। 15 मई को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह सुक्खू रायबरेली में राहुल गांधी के लिए जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।
17 मई को सपा प्रमुख और राहुल गांधी की एक संयुक्त चुनावी सभा होगी।जिसमें अखिलेश यादव राहुल गांधी के लिए वोट माँगेंगें। इसके अलावा तेलेंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,केशव प्रसाद मौर्य,भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या,कांग्रेस नेता पप्पू यादव सहित कई बड़े नेताओं के दौरे होने जा रहे हैं।जिससे रायबरेली में मौसम के अलावा चुनावी गर्मी देखने को ज़रूर मिलेगी।
रजनीश/बृजनंदन