विहिप और बजरंग दल ने अखिलेश,गहलोत,ओवैसी का फूंका पुतला

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रही गलत बयानबाजी से नाराज चल रहा हिन्दू संगठन

कानपुर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को बड़ा चौराहा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया है।

पुतला दहन में प्रमुख रुप से प्रान्त सह संयोजक आशीष गुप्ता विभाग संयोजक अमरनाथ, अर्चना, जिला संयोजक नरेश तोमरजी समेत भारी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे।

इस दौरान बजरंगदल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा ने कहा कि, जबसे काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी में विश्वेश्वर महादेव का पुनः प्राकट्य हुआ है, तबसे कुछ लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। वह निरन्तर हिन्दू देवी देवताओं, हिन्दू मठ-मंदिरों के बारे में अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं तथा हिन्दुओं को धमकी दे रहे हैं। इन अनर्गल प्रलाप करने वालों को चेतावनी देता हूं कि हिन्दू समाज चुप बैठने वाला नहीं है, हिन्दू समाज इनको इनकी हैसियत बता देगा।

आगे कहा कि राजस्थान के अशोक गहलोत महमूद गजनवी को पीछे छोड़ रहे हैं तो अखिलेश यादव सनातन संस्कृति के केंद्र काशी के ज्ञानवापी में भगवान भोलेनाथ से जुड़ी हिन्दुओं की आस्था के विषय को स्मोक स्क्रीन बता रहे हैं। ओवैसी मुगलिया अत्याचारों पर ग्लानि महसूस करने के बजाय हिन्दुओं को ही निरन्तर अपमानित कर रहे हैं। हिन्दू समाज के धैर्य ,उसकी सहिष्णुता का न केवल मजाक उड़ाया जा रहा है वरन हिंदुत्व के मान बिन्दुओं पर ही प्रश्न उछाले जा रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप संपूर्ण देश का हिंदू नौजवान आक्रोश से भरा हुआ है।

अजय

error: Content is protected !!