Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविस्फोटक से खेल रहे थे मासूम तभी हो गया तेज धमाका, पांच...

विस्फोटक से खेल रहे थे मासूम तभी हो गया तेज धमाका, पांच घायल

बागपत(हि.स.)।केतिपुरा मोहल्ले में विस्फोटक फटने से बुधवार दोपहर पांच बच्चे झुलस गए। तीन की हालत नाजुक है। उन्हें मेरठ रेफर किया गया है। बागपत एसपी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, घटना की जांच कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने भी घटना का संज्ञान लिया है और जरूरी निर्देश दिए हैं। बागपत कोतवाली नगर के केतिपुरा मोहल्ले में बुधवार की दोपहर तेज धमाके की आवाज सुनी गई। मोहल्ला निवासी कालवा ने बताया कि आवाज सुनकर ऐसा लगा जैसे गैस सिलेंडर फट गया हो। वे घर से बाहर आये और बच्चों के रोने-बिलखने की आवाजऔर तेज धुंआ दिखाई दिया। उन्होंने घटना स्थल पहुंचकर देखा तो पड़ोसी वकील के मकान में तीखी गन्ध आ रही है। उसने घर में घुसकर देखा तो बच्चे आग में झुलसे पड़े पड़े थे और बिलख रहे थे। उन्होंने घायल बच्चों को घर से बाहर निकाला, पुलिस को सूचना दी गयी। बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का दौरा दिया, फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल में संपर्क कर घायलों की जानकारी ली है और घायलों को तुरन्त सभी सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

तीन की हालत खराब

विस्फोटक फटने से तीन बच्चों की हालत ज्यादा खराब है। एक बच्चे का चेहरा ओर हाथ ज्यादा झुलस गए हैं। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है। उपचार के लिए सभी आवश्यक कदम जिला अस्पताल की ओर से उठाए गए। तीन बच्चों को रेफर करने की प्रक्रिया की गई।

केतिपुरा मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वकील के बच्चे कूड़ा बीनने का काम करते हैं। नगरपालिका के कूड़े से बच्चे कुछ सामान उठाकर लाये थे। घर में बच्चों ने कुछ किया जिसके बाद विस्फोट हो गया। जिसमें वकील के पांच बच्चे जाहिद, शाहिद, वाहिद, माजिद, अरमान घायल हो गए।

बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि बच्चे गंधक और पोटास लाये थे और उनको कूट रहे थे जिनमें विस्फ़ोट हुआ है। एक बच्चे को तत्काल हायर सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।

सचिन/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular