Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविषाक्त पानी पीने से 12 बंदरों की मौत

विषाक्त पानी पीने से 12 बंदरों की मौत

बुलंदशहर (हि.स.)। अहार थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर बांगर में मंगलवार को 12 से अधिक बंदरों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेतों में कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। उसी खेत का जहरीला पानी पीने से इन बंदरों की जान गई है।

क्षेत्र के गांव हसनपुर बांगर में ग्रामीणों ने दो तीन बंदर खेत में मृत अवस्था में देखे थे, जिनका अन्तिम संस्कार करने कुछ युवा वहां पहुंचे तो देखा कि खेत में और बंदर भी मृत अवस्था में पड़े हुए थे। जब आसपास के खेतों में देखा गया तो मृत बंदरों की संख्या बढ़ने लगी और करीब डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों के शव इधर-उधर पड़े हुए मिले। कुछ बंदर तड़पते हुए नजर आए। बंदरों की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों द्वारा सूचना तहसील प्रशासन व थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तहसील की तरफ से लेखपाल और पशु चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार मृत बंदरों की संख्या और बढ़ सकती है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिक तौर पर बंदरों की मौत कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के चलते होना लगता है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और उनका विसरा सुरक्षित कर बरेली लैब में परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

सचिन/दीपक/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular