विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की मांग- कोरोना वायरस को काबू करने के लिए जिंदा जंगली जानवरों की बिक्री पर लगे रोक

दुनियाभर में जारी कोरोना वायरस के कोहराम के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को मांग की है कि इस महामारी को और फैलने से रोकने के लिए जिंदा जंगली स्तनधारी जानवरों की बाजारों में बिक्री पर रोक लगे। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने बयान में कहा है, ‘इंसानों में फैल रहे 70 प्रतिशत संक्रामक रोग जानवर, खासतौर पर स्तनधारी जंगली जानवरों के कारण हैं। जंगली, जानवरों से नई बीमारियों के पैदा होने का जोखिम होता है।’

बता दें कि इसी साल जनवरी में डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों की एक टीम चीन गई थी। इस टीम ने भी अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया था कि संभवत: कोरोना वायरस जानवरों के जरिए इंसानों में आया। 

रिपोर्ट में कहा गया था कि इस बात की सबसे अधिक आशंका है कि चमगादड़ से कोरोना वायरस किसी अन्‍य जानवर में गया और वहां से इंसानों में फैल गया। शोधकर्ताओं ने SARS-CoV-2 वायरस की उत्पत्ति के लिए चार प्रमुख कारण बताए। इनमें एक जानवर के माध्यम से दूसरे जानवर में संक्रमण फैलने की संभावना को प्रमुख कारण माना गया है। चमगादड़ से सीधे इंसान में संक्रमण फैलने की संभावना न के बराबर बताई गई है।

error: Content is protected !!