विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर ब्लॉक स्तरीय संवेदीकरण बैठक संपन्न
उतरौला(बलरामपुर )
स्थानीय विकास खंड के सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर ब्लॉक स्तरीय संवेदीकरण बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता बीडीओ डॉ जितेंद्र नाथ दुबे व संचालन सहायक विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद ने किया।
बीडीओ डॉ जितेंद्र नाथ दुबे ने उपस्थित सभी कर्मियों से क्रमवार संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की तैयारियों की जानकारी ली। सभी लोगों ने उन्होंने अप्रैल माह में प्रस्तावित अभियान की तैयारियों के विषय में भी जानकारी दी। मच्छरों पर रोकथाम के लिए सभी गांवों व विद्यालयों में झाड़ियों की कटाई, फागिंग व दवाओं का छिड़काव और साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। बताया कि विशेष संचारी रोग अभियान 01 अप्रैल से 31 अप्रैल तक और दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 31 अप्रैल तक संचालित होगा। कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है।
जागरूकता स्थापित करने के साथ ग्राम स्तर पर साफ सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जन जागरण के लिए प्रचार प्रसार कर सफल बनाना होगा।
ब्लाक समन्वयक यूनिसेफ राम शंकर यादव ने कहा कि कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के संबंध में दीवाल लेखन कराकर प्रचार प्रसार करें। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता फैलाई जा सके, और लोग संचारी रोग की चपेट में आने से बचे रह सके। शुद्ध पेयजल प्रयोग तथा मच्छरों के रोकथाम के विषय में जानकारी दी।
अभियान चला कर हर लोगों को जागरूक करने की रूप रेखा तैयार की गई।
जनजागरूकता के माध्यम से क्षमता निर्माण पर विशेष बल दिया। कहा कि गांवों में डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए साफ सफाई जरूरी है। बच्चों का नियमित टीकाकरण कराएं, घर के अगल बगल साफ सफाई रखें, स्वच्छ पेयजल ही पीएं, जल जमाव न होने दें, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाय। पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान ,आशा, आंगनवाड़ी आदि के सहयोग से रोग से मुक्ति मिल सकती है।
पंचायत सचिव अरूण कुमार पटेल, राधे श्याम यादव,अमरनाथ राय, प्रभाकर मौर्य, बीसीपीएम त्रिलोकी नाथ, इसरार अहमद गौर, जगतराम वर्मा , विजय कुमार, प्रेम सागर यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।