विवेचनाएं लम्बित रहने पर तीन विवेचकों के खिलाफ जांच के आदेश
संवाददाता
श्रावस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने मल्हीपुर थाने की अपराध समीक्षा के दौरान छह दर्जन विवेचनाओं के लंबित पाए जाने पर तीन विवेचकों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है, दूबे ने थाने पर तैनात विवेचकों के साथ बैठक कर थाने के अपराध की समीक्षा की। अपराध समीक्षा के दौरान कुल 71 विवेचनाएं लंबित पाई गईं। इस पर श्री दूबे भड़क गए और विवेचकों को फटकार लगाई तथा सभी विवेचनाओं को सात दिवस के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया। वहीं विवेचना में लापरवाही करने पर तीन विवेचकों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए उनके विरुद्ध जांच के आदेश दिए। इस दौरान श्री दूबे ने निर्देश दिया कि थाने पर आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाय। लोग न्याय की आस में थाने पर अपनी शिकायतें लेकर आते हैं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इसके बाद एएसपी ने थाना परिसर, आगन्तुक कक्ष, हवालात, बैरक, मालखाना, शस्त्र, भोजनालय का निरीक्षण किया। इसके साथा ही थाना कार्यालय में रजिस्टरों को चेक व उनके रखरखव के लिए दिशा निर्देश दिया। साथ ही शस्त्रों के रखरखाव व परिसर की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया।