Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविमान के उड़ान भरते ही पंक्षी टकराया, इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित

विमान के उड़ान भरते ही पंक्षी टकराया, इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित

वाराणसी (हि.स.)। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार को मुंबई के लिए विस्तारा एयरलाइंस के विमान ने जैसे ही उड़ान भरी अचानक विमान से पक्षी टकरा गया। पायलट ने विमान पर नियंत्रण स्थापित करने के साथ तत्काल एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क किया और विमान की एयरपोर्ट पर तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग कराई । विमान के सकुशल लैंड करने पर यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।

विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 622 ने सायं 4.11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से 101 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए उड़ान भरी। विमान के टेक आफ करने के कुछ ही देर बाद अचानक विमान से पक्षी टकरा गया । विमान के पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और उतरने की इजाजत मांगी। 4.40 बजे एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री हैं सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे विमान से मुंबई भेजने की तैयारी चल रही है । विमानतल पर विमान की जांच इंजीनियरों की टीम कर रही है।

श्रीधर

RELATED ARTICLES

Most Popular