कुशीनगर(हि.स.)। भारतीय विमानपत्तन के चेयरमैन अनुज अग्रवाल ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की व्यवस्था को उड़ान के लिए पूरी तरह मुकम्मल पाया है। रविवार को गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी को रिपोर्ट देंगे। जिसके बाद नवनिर्मित एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की कोई तिथि निकलकर सामने आने की उम्मीद है।
शनिवार देर शाम को चेयरमैन और विमानपत्तन के उत्तरी क्षेत्र दिल्ली के निदेशक डी के कामरा गोरखपुर से सड़क मार्ग से कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। स्वागत की औपचारिकता के बाद चेयरमैन ने सबसे पहले एप्रन की स्थिति जानी। फिर टर्मिनल बिल्डिंग का रुख किया। उन्होंने टर्मिनल की एक-एक व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। रन वे, प्रवेश, निकास, प्रसाधन, कस्टम, इमीग्रेशन, पार्किंग, लाउंज, सड़क, सुरक्षा, अतिरिक्त जमीनों के अधिग्रहण आदि बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की। अधिकारियों ने चेयरमैन को पावर प्रेजेंटेशन दिया। तैयारियों से चेयरमैन संतुष्ट नजर आए।
उन्होंने उड़ान शुरू करने को लेकर पत्रकारों से बातचीत भी की। उड़ान को लेकर राजनीतिक गतिरोध के सवाल पर चेयरमैन बोले कि कोई गतिरोध नहीं है। राजनीतिक सपोर्ट के बिना कोई मेगा प्रोजेक्ट खड़ा नहीं हो सकता।
उड़ान के बाबत उन्होंने कहा कि एयरलाइंस कम्पनियों से बातचीत चल रही है। सरकारी नियंत्रण वाली कम्पनी एयर इंडिया आएगी ही, अन्य कई कम्पनियां भी आ रही हैं। उड़ान की निश्चित तिथि के सवाल पर उत्तरी क्षेत्र निदेशक डी के कामरा बोले कि नागर विमानन मंत्री को रविवार को रिपोर्ट दी जायेगी। शुभ समाचार की उम्मीद करिए।
इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक ए के द्विवेदी, महाप्रबन्धक संजय नारायण, महाप्रबन्धक सिविल नारायण कोरी, प्रबंधक सन्तोष मौर्य आदि उपस्थित रहे।
