Wednesday, January 14, 2026
Homeविधि एवं न्यायविधि एवं न्याय : सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की...

विधि एवं न्याय : सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

– अगली सुनवाई 31 मई को 
नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह याचिका की कॉपी सीबीएसई को उपलब्ध कराएं। मामले की अगली सुनवाई 31 मई को होगी। 
याचिका में कहा गया है कि 12वीं की परीक्षा करियर का अहम मोड़ होती है और इसका रिजल्ट उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश का आधार बनता है। याचिका टोनी जोसेफ ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील जोस अब्राहम ने कहा कि 12वीं की परीक्षा रद्द करने से उन छात्रों के साथ अन्याय होगा जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की। 
याचिका में कहा गया है कि स्कूलों की ओर से आयोजित आंतरिक मूल्यांकन और आंतरिक ऑनलाइन परीक्षाओं के आधार पर छात्रों का रिजल्ट देना उनके साथ अन्याय है क्योंकि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शायद ही किसी शिक्षक ने किसी छात्र को आमने-सामने देखा हो। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। सीबीएसई ने 1 जून 2021 को स्थिति की समीक्षा करने का फैसला किया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular