Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाविधायक के भतीजे की कार से मासूम की मौत

विधायक के भतीजे की कार से मासूम की मौत

जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। भाजपा विधायक के भतीजे के वाहन से कुचलकर एक मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय भाजपा विधायक बावन सिंह का भतीजा रविवार की शाम थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर स्थित दयाराम पुरवा में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फारच्यूनर कार से आया हुआ था। गांव निवासी राजेश कुमार यादव की पुत्री करिश्मा (04) नल से पानी लेकर घर लौट रही थी। चालक की लापरवाही से कार पीछे करते समय बालिका के ऊपर चढ़ गई। परिणाम स्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि राजेश ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular