विधायकों ने उतरौला क्षेत्र में 33000 पावर‌ का विधुत केंद्र स्थापित करने के लिए मांग की

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला(बलरामपुर)

क्षेत्र के विभिन्न बिजली समस्या को लेकर विधायक राम प्रताप वर्मा समेत कई विधायकों ने उतरौला क्षेत्र में 33000 पावर‌ का विधुत केंद्र स्थापित करने के लिए मांग पत्र मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को सौंपा। उन्होंने बताया कि उतरौला क्षेत्र में बिजली का लोड ज्यादा होने से अक्सर पुराने ट्रांसफार्मर जल जाते हैं।‌ उतरौला पावर हाउस पर कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा होने से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। उन्होंने उतरौला क्षेत्र में अच्छा व‌ सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति कराए जाने की मांग की । विधायक राम प्रताप वर्मा के साथ सदर विधायक पल्टू राम, गौरा क्षेत्र के विधायक प्रभात वर्मा, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय व सांसद प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय मौजूद रहे।‌

error: Content is protected !!