विधान परिषद चुनाव को सोमवार से शुरू होगा नामांकन

मधुबनी (हि.स.) बिहार विधान परिषद की चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी जाएगी। सोमवार को ही यानि 28 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।जिला निर्वाचन कोषांग से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार यहां दरभंगा विधान परिषद क्षेत्र के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का भी चुनाव लंबित हैं।दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र में मधुबनी, समस्तीपुर व बेगुसराय जिला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निवर्तमान दोनों विधान पार्षदों की कार्यकाल  6 मई 2020 को समाप्त हो गया। कोविड सुरक्षा के दृष्टिकोण से  तत्काल चुनाव पर रोक लग गया था। भारत निर्वाचन आयोग ने  सभी आठ शिक्षक व स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव की अधिसूचना जारी की है। पटना,तिरहुत, कोसी , दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र जबकि पटना,दरभंगा, सारण व कोसी निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षक प्रतिनिधियों की  चुनाव विधान परिषद के लिए होगी। सभी निवर्तमान विधान पार्षदों का कार्य काल  मई 20 को समाप्त हुए थे। भारत निर्वाचन आयोग ने इन विधान परिषद की सभी आठ  सीटों पर चुनाव कराने की कार्यक्रम घोषित कर दी है । 28 सितंबर को  नामांकन दाखिल भी प्रारंभ कर दिए जाएंगे। नामांकन  की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक है। नामांकन पत्रों की जांच 6 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है।सभी विधान परिषद सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे। इन सभी सीटों की मतगणना 12 नवम्बर को होगी।वहीं 14 नवंबर तक  चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस चुनाव के लिए निर्वाचन पदाधिकारी संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त होते हैं। वैसे संबंधित जिला प्रशासन की महती भूमिका इस चुनाव सन्दर्भ में होती है।

error: Content is protected !!