Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने जिले में पहुंची अर्द्धसैनिक बल की...

विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने जिले में पहुंची अर्द्धसैनिक बल की 52 कम्पनियां

-पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों का माल्यार्पण कर किया स्वागत

झांसी (हि.स.)। आगामी 20 फरवरी को जनपद में विधानसभा निर्वाचन के तीसरे चरण को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष, भयमुक्त ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। जिले में सभी बलों को मिलाकर कुल 15 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। मंगलवार देर रात अर्धसैनिक बलों की 52 कंपनियां (करीब 6000 जवान) झांसी पहुंचे। झांसी पुलिस ने उनका माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

उक्त के दृष्टिगत जनपद की आवंटित अर्धसैनिक बलों की 52 कंपनियां (करीब 6000 जवान) का झांसी पुलिस द्वारा सूक्ष्म जलपान एवं माला माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके अतिरिक्त 5000 पुलिसकर्मी तथा 4000 होमगार्ड जवान भी तैनात किये गये हैं।

एसएसपी शिवहरी मीना ने बताया कि पुलिस द्वारा माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों तथा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। आदर्श आचार-संहिता का उल्लंघन करने संबंधी फोटो, वीडियो, भड़काऊ वक्तव्य आदि पर लगातार पुलिस की निगरानी है। चुनाव आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों पर शीघ्र संज्ञान लेकर तत्काल विधिक कार्यवाही की जायेगी।

मतदान की अपील

एसएसपी ने सभी जनपद वासियों से आग्रह किया है कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं। अपने घरों से बाहर निकलिए और निर्भीक होकर अपने मन पसंद प्रत्याशी का चुनाव करें। झांसी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

महेश

RELATED ARTICLES

Most Popular