विधानसभा अध्यक्ष महाना ने बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
वाराणसी (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव, बाबा विश्वनाथ और श्री संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए महाना ने पहले बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। यहां पूजा-अर्चना के बाद काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह में दर्शन पूजन के बाद बाबा विश्वनाथ धाम में भ्रमण कर इसकी भव्यता और विस्तारित रूप को भी देखा।
महाना ने पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से कहा कि विश्वनाथ कॉरिडोर सभी को आकर्षित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भव्य दिव्य रूप देने का काम किया गया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने श्री संकट मोचन मंदिर में पूजा-अर्चना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि संकट मोचन हनुमान मंदिर में विराजे भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर लोक-मंगल की कामना की। दूसरे ट्वीट में उन्होंने कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन का उल्लेख किया। उन्होंने लिखा कि बाबा कालभैरव की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला। आप सभी के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि सहित सर्व कल्याण की प्रार्थना की।
श्रीधर