Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविधानपरिषद चुनाव में लहराएगा भाजपा की जीत का परचमः बुक्कल नवाब

विधानपरिषद चुनाव में लहराएगा भाजपा की जीत का परचमः बुक्कल नवाब

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार सुबह 08 बजे से मतदान जारी है। भाजपा के विधानपरिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने कहा कि इस चुनाव में पार्टी की जीत का परचम लहराएगा।

बुक्कल नवाब ने कहा, मैं और मेरा बेटा फैजल नवाब दोनों ही भाजपा को मतदान करेंगे और दूसरे दल के प्रत्याशी को हराने में अपनी भूमिका निभाएंगे। भाजपा ही विकास कर रही है। सबका साथ, सबका विकास और अब सबका विश्वास सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है। उन्होंने कहा कि सपा और अन्य दलों में तो पारिवारिक कलह ही दिखती है। ऐसे दलों को कोई मत नहीं देने वाला है।

शरद

RELATED ARTICLES

Most Popular