विधवा महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
गोंडा। जिले के कोतवाली नगर अन्तर्गत शहर क्षेत्र निवासिनी एक महिला क़ी तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध छेड़खानी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
महिला ने तहरीर में कहा है की उसके पति का निधन हो चुका है। असहाय महिला के पास जाकर तिलकराम यादव बदनियती से उसके अंगों से छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर मारपीर करते हुए बच्चों सहित उसे उसके घर से भगा देने क़ी धमकी दे रहा है,जिससे महिला काफी परेशान है। महिला ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है। मामले में महिला क़ी तहरीर पर पुलिस ने तिलकराम यादव निवासी रानी पुरवा जानकी नगर के विरुद्ध छेड़खानी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया की मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई क़ी जा रही है।