मीरजापुर (हि.स.)। गुरूवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से खेत में आग लगने से छह बीघे बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवां गौरी बियार भाई मार्ग पर जगदीशपुर गांव के पश्चिमी सीवान में किसान जगदीश सिंह का चार व रामबृक्ष सिंह का लगभग दो बीघे खड़ी गेहूं की फसल बिजली के पोल में लगे तार में शार्ट सर्किट होने से जल गई। दोनों ही किसानों ने बंटाई पर जमीन लेकर खेती की है। खेत के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की एचटी लाईन गई है, जो काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इसे ठीक करने के लिए बार-बार विभाग को बताया जा चुका है। लेकिन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर बाल्टी, लकड़ी के झाड़, आग लगने वाले क्षेत्र से आगे ट्रैक्टर से जुताई कर आग पर नियंत्रण पाया। फिर भी दो किसानों का लगभग 6 बीघा गेहूं की फसल जल गई। आसपास बहुत सारे किसानों का गेहूं, चना, मसूर आदि फसल खलिहान व खेत में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर नियंत्रण पाए जाने से बहुत बड़े जन-धन की हानि होने से बच गई। आग लगने की जानकारी पर अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचकर कर अधिकारियों से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की।
गिरजा शंकर
