विद्युत कर्मचारी रिश्वत मांगें तो करें शिकायत

– मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज या कॉल करके कर सकते हैं शिकायत

– गोपनीय रहेगी शिकायतकर्ता व सूचनाकर्ता की पहचान

मुरादाबाद (हि.स.)। विद्युत विभाग के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर ने रिश्वतखोर कर्मचारियों पर लगाम कसने के लिए अपना नम्बर 9193300200 सार्वजनिक किया है। इस पर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज या कॉल करके विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता व सूचनाकर्ता की पहचान छुपी रहेगी।

सुपरीटेंडेंट इंजीनियर संजय गुप्ता ने अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की रिश्वत के मामले में कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। नहीं तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने जनता के लिए भी अपना नम्बर सार्वजनिक किया है। कहा है कि अगर किसी भी विद्युत उपभोक्ता या अन्य व्यक्ति से कोई भी विभागीय कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो वह उसकी शिकायत उनके मोबाइल नम्बर 9193300200 पर व्हाट्सएप मैसेज या कॉल के माध्यम से कर सकता है।

सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यदि सूचना सही निकली तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं, विद्युत निगम को इससे बड़ी विद्युत चोरी रोकने में मदद मिली। ऐसे में उस व्यक्ति को सम्मानित भी किया जाएगा।

निमित

error: Content is protected !!