विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
मनोज तिवारी
अयोध्या। विद्युत करंट की चपेट में आने से शनिवार सुबह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रुरु खास निवासी रमेश निषाद (38) पुत्र राम कलप निषाद की पड़ोसी गांव में हुई मौत के बाद निषाद पार्टी से जुड़े लोगों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों द्वारा विद्युत विभाग की लापरवाही बताकर आक्रोश व्यक्त किया जाने लगा और शव पोस्टमार्टम से भेजने के लिए इंकार कर दिया। मौके पर मौजूद इनायत नगर थाना और बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने शव ट्राली में लादकर बीकापुर विद्युत उपखंड का घेराव करने के लिए चल पड़े। रास्ते में बीकापुर इनायत नगर मार्ग के किनारे मेहंदिया तिराहा के पास पुलिस कर्मियों ने ट्राली को रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया। उसके बाद सड़क के किनारे बाग में इकट्ठा होकर काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीणों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जाने लगा। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी विजय पाल सिंह, उप जिलाधिकारी बीकापुर दिग्विजय प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत बीकापुर मनोज कुमार मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जय प्रकाश सिंह, कोतवाल बीकापुर इंद्रेश यादव, इनायत नगर थानाध्यक्ष विजय सेन के अलावा शाहगंज चौकी प्रभारी द्वारा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। बीकापुर कोतवाली, इनायत नगर और पूरा कलंदर थाने की पुलिस टीम भी भारी संख्या में मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों के अलावा निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आसाराम निषाद, सर्बादीन निषाद, लालमणि निषाद आदि लोगों द्वारा विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की गई। उप जिलाधिकारी विजय प्रताप सिंह द्वारा किसान दुर्घटना बीमा, परिवारिक लाभ योजना का पैसा तथा पीड़ित परिवार को आवासीय पट्टा दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया। एसडीओ मनोज कुमार मौर्य द्वारा भी नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया। उसके बाद शाम करीब 5 बजे लोगों का आक्रोश शांत हुआ तथा शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। एसडीओ विद्युत मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि मगन का पुरवा गांव के पास खेत में एक ग्रामीण द्वारा अवैध ढंग से विद्युत कनेक्शन लगाया गया था। जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। उनकी तरफ से इनायत नगर थाने में तहरीर देकर विधिक कार्रवाई कराई जाएगी। जबकि मृतक के भाई द्वारा विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही किए जाने की तहरीर दी गई है। प्रधान प्रतिनिधि राजेश गौड़ ने बताया कि मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है। उसकी पत्नी की कुछ माह पूर्व बीमारी से चलते मौत हो चुकी है। परिवार में 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। मां के बाद अब पिता की भी मौत हो जाने से सभी बच्चे अनाथ हो गए हैं।