विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप मनाया गया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर ने 9 जुलाई मंगलवार को विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में जिले भर में मनाया।
नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह की विशेष उपस्थिती रही। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डॉ केके सिंह मौजूद रहे। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थापना दिवस नौ जुलाई को हर साल भारत में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। छात्र संगठन विगत 75 वर्षो से राष्ट्रहित व विद्यार्थी हित में सदैव अपना योगदान देता आया है। जिला संयोजक साध्वी द्विवेदी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना नौ जुलाई 1949 को छात्रों के हित के लिए हुई थी जो अब तक निरंतर कार्य करती आ रही है। वहीं भगवतीगंज में भी अभाविप ने भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कालेज में संगोष्ठी अयोजित की। जिसमें प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक जय शंकर मिश्रा ने विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद की 75 वर्ष की यात्रा के बारे में बताया। इस अवसर पर शिवम दुबे, रोहन तिवारी, मंजीत आदि कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!