विक्रम मावी हत्याकांड का एक और आरोपी 50 हजार का इनामी मुठभेड़ में घायल
गाजियाबाद(हि.स.)। स्वाट टीम ग्रामीण जोन तथा थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने शुक्रवार को तड़के मुठभेड़ के दौरान विक्रम मावी हत्याकांड के एक और आरोपी व 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा नाजायज मय जिंदा व खोखा कारतूस तथा 01 चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 11 मई को विक्रम मावी की हत्या करने वाले बदमाश टीला मोड़ की ओर से सेवाधाम की ओर मंडोली के रास्ते दिल्ली भागने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस चौकी सेवाधाम से आगे टीला मोड़ की ओर शुक्रवार की भोर में सघन चैकिंग की जा रही थी कि तभी एक मोटरसाइकिल पर आ रहे संदिग्ध को टोर्च की रोशनी दिखा कर रोकने का प्रयास किया।
संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ा कर वापस मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। जिसके बाद बदमाश पुलिस टीम को निशाना कर जानलेवा फायर करने लगा। पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिसमें बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश ने मौके पर ही पूछताछ में अपना नाम टिंकू उर्फ हेमंत निवासी राधा विहार थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद बताया। बताया कि उसने तथा उसके साथियों ने ही पवन भाटी के साथ मिलकर थाना क्षेत्र लोनी बॉर्डर में पाइपलाइन रोड पर टीला के विक्रम मावी की हत्या की है। अभियुक्त टिंकू उर्फ हेमंत की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
फरमान अली