Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनविक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ को बताया लक्ष्मी

विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ को बताया लक्ष्मी

फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की इस साल शादी के बाद पहली दिवाली थी, जिसे दोनों ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया। वहीं अभिनेता ने दिवाली सेलिब्रेशन की एक तस्वीर भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें दोनों बेहद ही सादगी भरे ट्रेडिशनल लिबास में घर के मंदिर में भगवान के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। विक्की कौशल ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहन रखा है, वहीं कैटरीना भी व्हाइट कलर की कुर्ती में नजर आ रही हैं। साथ ही अभिनेत्री ने सिर पर दुपट्टा भी ओढ़ रखा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा-‘घर की लक्ष्मी के साथ लक्ष्मी पूजा हो गयी। आप सभी को हमारी तरफ़ से शुभ दीपावली।’

फैंस को विक्की का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वो कपल की इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं। दोनों ने पिछले साल नौ दिसंबर को शादी रचाई थी।

सुरभि सिन्हा/कुसुम

RELATED ARTICLES

Most Popular