विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं : योगी

– प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य कर रही डबल इंजन सरकार

– उनवल में बाईपास और नगर पंचायत भवन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

गोरखपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। इसका लाभ समाज के हर व्यक्ति को बिना भेदभाव के प्राप्त हो रहा है। नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी को समझें। विकास के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें।

मुख्यमंत्री योगी बुधवार को संग्रामपुर उर्फ उनवल में 20.27 करोड़ रुपये की लागत से बने 3.50 किमी लंबे बाईपास एवं 2.12 करोड़ रुपये की लागत वाले नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल के कार्यालय भवन का लोकार्पण करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनवल को नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ ही लोगों की आवागमन की सुविधा हेतु 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बाईपास बनवाया जा रहा है।

स्वास्थ्य व पहचान से जुड़ी है स्वच्छता

मुख्यमंत्री ने लोगों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की और कहा कहा कि स्वास्थ्य और क्षेत्र दोनों कि पहचान के लिए स्वच्छता का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती पर शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन के साथ ही बड़े पैमाने पर साफ सफाई के कार्यक्रम चलने लगे। अभी देशाें का हर नागरिक इसका हिस्सा है। गंदगी समाप्त होने पर बीमारी भी स्वतः समाप्त हो रही है। इंसेफेलाइटिस समाप्ति की ओर है। मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान नगरीय कूड़ा प्रबंधन का मॉडल तैयार करने का आह्वान भी किया। प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने के कार्य को समाज के लिए उपयोगी बताया।

आमोद

error: Content is protected !!