विकसित भारत के संकल्प को साधने एवं समस्त पात्र तक हर एक योजना का लाभ पहुंचाने का ध्येय लेकर यह यात्रा गांव-गांव घूम रही है।


देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सरकार आपके द्वार की योजना को लागू करने का यह प्रयास काफ़ी सफल होता प्रतीत हो रहा है।
उक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप द्वारा मेहनौन विधानसभा के इटियाथोक ब्लॉक अंतर्गत विजय गढ़वा ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कहीं गई।
जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव पर पहुंचने पर गांव वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है। लोगों में इस यात्रा को लेकर अत्यंत उत्साह का माहौल है। यात्रा के पहुंचने पर गांव में भारी हुजूम उमड़ पड़ता है।
विकसित भारत यात्रा के संयोजक जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सांसद विधायक ब्लॉक प्रमुख के साथ-साथ ही विभागों के अधिकारी की मौजूदगी में ग्राम वासियों की समस्याओं का तत्काल निदान कार्यस्थल पर ही किया जा रहा है।
सरकार के इस बहुआयामी योजना से ग्राम वासियों को अत्यंत लाभ पहुंच रहा है।
26 जनवरी तक चल चलने वाली इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रत्येक गांव में पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने का सरकार का प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
आज के विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिले के महामंत्री राकेश तिवारी जसवंत लाल सोनकर जिला उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद तिवारी अनुपम प्रकाश मिश्रा जिला मंत्री विनय शर्मा पुनीत सिंह मधुबाला वर्मा सोनी सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक गुप्ता किसान मोर्चा अध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी पिछडा मोर्चा अध्यक्ष रामनाथ मौर्य अनुसूचित मोर्चा संयोजक नंदकिशोर नंदू सोशल मीडिया संयोजक अविनाश जयसवाल मनीष द्विवेदी संदीप पांडे संतोष सिंह अमरजीत सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!