विंध्य कारिडोर निर्माण अब पूर्णता की ओर, गुणवत्ता पर खास फोकस

– दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होगा विंध्य कारिडोर

– अभी तक नहीं शुरू हो सका अंडरग्राउंड विद्युतीकरण कार्य

मीरजापुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य अब पूर्णता की ओर है। वैसे भव्य विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण करने की समय सीमा दिसंबर 2023 निर्धारित है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम का भी दावा है कि ससमय विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। ऐसे में शासन स्तर से लेकर प्रशासन तक की नजर लगातार विंध्य कारिडोर की निर्माण प्रगति पर है। गुणवत्ता पर भी खास फोकस है।

विंध्य कारिडोर के अंतर्गत विंध्यवासिनी मंदिर के चारों तरफ दो मंजिला परिक्रमा पथ बनकर तैयार है। साथ ही कोतवाली गली, पुरानी वीआईपी, न्यू वीआईपी, पक्का घाट रोड भी काम प्रगति पर है। प्रवेश द्वार-निकास द्वार के साथ प्लाजा व अंडरग्राउंड पानी टंकी भी निर्माणाधीन है। हालांकि अभी विद्युतीकरण का कार्य शुरू नहीं हो सका है, जो अंडरग्राउंड होना है।

मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. का निर्देश है कि जल्द से जल्द विद्युतीकरण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि ससमय निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक ने भी कहा कि ससमय विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो जाए तो पत्थर बिछाने का कार्य शुरू किया जाए। विंध्य कारिडोर निर्माण के लिए लगभग 90 प्रतिशत पत्थर मंगा लिए गए हैं। शेष पत्थर 15 दिन के अंदर आ जाएंगे।

कमलेश्वर शरण/मोहित

error: Content is protected !!