विंध्याचल भी राममय, राम की भक्ति में सराबोर भक्त

मीरजापुर(हि.स.)। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विन्ध्यधाम भी राममय दिखने लगा है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विन्ध्याचल आने वाले दर्शनार्थियों को श्रीराम के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए जिला संस्कृत पर्यटन परिषद एवं सूचना विभाग की ओर से आयोजित भजन कीर्तन व रामकथा के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

भजन गायकों एवं सांस्कृतिक दलों की ओर से विंध्याचल के रोडवेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर भक्त भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनन्द उठा रहे हैं और भगवान राम की भक्ति में सरोबोर हो रहे हैं। 14 जनवरी से आरम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रम के पांचवें दिन गुरुवार को लोक गायिका सरोज देवी एवं लोक गायक बबलू राम दिवाना ने अपनी टीम के साथ राम भजन व देवी गीत प्रस्तुत किए।

गिरजा शंकर/सियाराम

error: Content is protected !!