Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविंध्याचल के परशुराम घाट पर डूबने से भाई-बहन की मौत, चार अन्य...

विंध्याचल के परशुराम घाट पर डूबने से भाई-बहन की मौत, चार अन्य को नाविकों ने बचाया

मीरजापुर (हि.स.)। विंध्याचल के परशुराम घाट पर रविवार सुबह गंगा स्नान करते समय भाई-बहन समेत छह लोग गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। शोर मचाने पर स्थानीय नाविकों ने एक युवक एवं उसकी बहन को बाहर निकाला। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य चार लोगों को बचा लिया गया है।

जौनपुर जिले के बस्तरी थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी एक परिवार के 18 लोग रविवार सुबह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचे। दर्शन-पूजन करने से पहले सभी लोग परशुराम घाट पर स्नान करने पहुंचे। परिवार के लड़के-लड़कियां गंगा में स्नान कर रहे थे। इस दौरान ऋषि तिवारी (26) पुत्र दिलीप तिवारी और उसकी बहन खुशी तिवारी (17) स्नान करते समय डूबने लगी। उनको डूबता देख मौके पर मौजूद नाविकों ने गंगा में छलांग लगाकर ऋषि तिवारी एवं उसकी बहन खुशी को बाहर निकालकर सीएचसी ले गए, जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, नदी में बह रहे अन्य चार लोगों को नाविकों ने बचा लिया। विंध्याचल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि विंध्याचल में लगातार इस तरह के हादसे होते रहते हैं लेकिन बचाव के उपाय नहीं किए जा रहे।

गिरजा शंकर

RELATED ARTICLES

Most Popular