Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविंध्यवासिनी मंदिर में पकड़ा गया फर्जी पंडा

विंध्यवासिनी मंदिर में पकड़ा गया फर्जी पंडा

मीरजापुर (हि.स.)। विंध्यवासिनी मंदिर पर शनिवार को यात्रियों को दर्शन के लिए ले जाते समय एक नकली पंडा को मंदिर पर तैनात तीर्थ पुरोहितों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे न्यू वीआईपी मार्ग से तीर्थपुरोहितों वाली पंक्ति में एक व्यक्ति तीर्थपुरोहित की निर्धारित वेषभूषा में कुछ दर्शनार्थियों को लेकर गर्भगृह की ओर जा रहा था। तभी ड्यूटी पर तैनात तीर्थपुरोहित आशुतोष पाठक की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी।

उन्होंने उस व्यक्ति को टोका और अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा। इस पर व्यक्ति बहाने बनाने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने पर तीर्थपुरोहितों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि फर्जी पंडे की शिनाख्त सोनू बिंद पुत्र कमला बिंद निवासी गोसाईपुरवा के रूप में हुई। उसे जेल भेजा जा रहा है।

गिरजा शंकर/दीपक/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular