वाहन चेकिंग में बोलेरो से साढ़े सात लाख की नगदी बरामद

बांदा (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। सोमवार को चिल्ला पुलिस ने थाने की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो जीप से सात लाख 50 हजार रुपए की नगदी बरामद की।

बोलेरो के ड्राइवर तेज नारायण सिंह और निर्भय सिंह पुत्र माता सिंह निवासी बिजलीखेड़ा को कोतवाली नगर की पुलिस कोतवाली आई जहां दोनों से पूछताछ की गई।पुलिस का कहना है कि पूछताछ में दोनों ने बताया है कि पकड़ी गई रकम अडावल खदान के खंड-5 से लाई जा रही थी। गाड़ी फतेहपुर रोड होते हुए बांदा की ओर आ रही थी। दोनों ने पुलिस ने बताया कि इस नकदी को आईसीआईसी बैंक में जमा करना था।

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच करने वाली टीम में स्टैटिक मजिस्ट्रेट कपिल देव वर्मा भी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि रकम कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी पूरी जांच की जा रही है।

अनिल

error: Content is protected !!