हरदोई(हि.स.)पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।हरियावा थाना इंचार्ज अनिल सक्सेना ने बताया कि 26 वर्षीय शातिर चोर प्रमोद को वाहन चेकिंग के दौरान उतरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। वह हरदोई जिले के ग्राम उत्तरा थाना हरियावा का निवासी है। उसके विरुद्ध थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई में मुकदमा अपराध संख्या 529/21 धारा 379/411 दर्ज है । एक मोबाइल फोन की उसने सहअभियुक्त धर्मपाल पुत्र सियाराम निवासी उतरा थाना हरियावा के साथ चोरी की थी। सहअभियुक्त धर्मपाल की तलाश की जा रही है। अभियुक्त प्रमोद उपरोक्त के कब्जे से चोरी के 4670 रुपए व थाना कोतवाली देहात हरदोई से चोरी किया हुआ मोबाइल व घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल सहित एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की गई है।
