Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशवाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

आजमगढ़(हि.स.)। महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

देवनपुर गांव निवासी सचिन यादव (23) मंगलवार सुबह घर में हो रही शादी का कार्ड बांटने के लिए मोटरसाइकिल से निकला। उसके साथ मित्र अभय राजभर (22) भी था। महराजगंज-कप्तानगंज मार्ग पर घर से महज एक किलोमीटर दूर देवनपुर के पास पहुंचने पर पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। इससे मोटर साइकिल सवार युवक सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए पास में लगे हैण्डपम्प को तोड़ते हुए दूर जा गिरे। हादसे देख आसपास के लोग वहां पहुंचे, तब तक टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग चुका था। पुलिस ने आनन-फानन एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भेजा, जहां सचिन यादव को मृत घोषित कर दिया गया। साथी अभय राजभर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिवार को दे दी गई है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

राजीव/दीपक/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular