-18.6 मीटर ऊंची इमारत को फायर विभाग ने अब तक एनओसी नहीं दी है
वाराणसी। वाराणसी में विधान परिषद की हुयी अंकुश समिति की बैठक में सपा एमएलसी शतरूद्र प्रकाश ने गोदौलिया स्थित नवनिर्मित मल्टी लेवल पार्किंग की फायर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर इमारत में आग लग जाती है तो आग बुझाने के लिए उपकरण नहीं होगा। इससे अच्छा होता कि लोकार्पण के पहले ही मल्टी लेवल पार्किंग में आग बुझाने की उपकरणों की व्यवस्था कर दी जाए।
उन्होंने कहा कि बगैर फायर एनओसी निस्तारण के 370 दो पहिया वाहनों की पार्किंग में हमेशा जानमाल पर खतरा बना रहेगा। वाराणसी के स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी पीएमओ को नहीं दी है। 18.6 मीटर ऊंची इमारत को फायर विभाग ने अब तक एनओसी नहीं दी है। उप्र अग्नि सुरक्षा और अग्नि निवारण आधिनियम 2005, अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा नियमावली 2005 के तहत आनापत्ति प्रामाणपत्र जरूरी है। बैठक में साक्ष्य के लिए एडीजी फायर विजय प्रकाश और वाराणसी के मुख्य फायर अफसर उपस्थित थे।
वाराणसी : सपा एमएलसी ने नवनिर्मित मल्टी लेवल पार्किंग पर उठाए सवाल
RELATED ARTICLES
