Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी में पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश की बड़ी कार्रवाई, 16 पुलिसकर्मी निलंबित...

वाराणसी में पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश की बड़ी कार्रवाई, 16 पुलिसकर्मी निलंबित किए

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। वाराणसी पुलिस के कमिश्नर सतीश गणेश ने एक साथ 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल कमिश्नर सतीश गणेश लगातार कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हर सम्भव कदम उठा रहे हैं। इसमें पुलिसिंग की अच्छी व्यवस्था भी शामिल है। थानों से लेकर चौकियों तक पुलिसकर्मियों को क्राइम कंट्रोल के लिए क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इन्ही बैठकों में पुलिस कमिश्नर ने पाया कि बनारस के विभिन्न थानों पर तैनात आरक्षी व मुख्य आरक्षी ड्यूटी से गायब हैं।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि ये वो पुलिसकर्मी हैं जो 15 दिनों से ज्यादा ड्यूटी से गायब हैं। जिसका इन्होंने कोई सूचना नहीं दी है और ना ही छुट्टी ली है। कार्य में लापरवाही और गैरहाजिरी रहने पर उन्हें निलंबित किया जाता है।  इनमें 9 थानों के पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा ट्रैफिक, ज्ञानवापी सुरक्षा, अभिसूचना के एक  पुलिस कर्मी शामिल हैं। आदमपुर, लंका, भेलुपर, दशाश्वमेघ, कैंट, कोतवाली, आदमपुर, मंडुआडीह के अलावा ट्रैफिक, अभिसूचना, ज्ञानवापी सुरक्षा के निलंबित होने वाले 16 आरक्षी और मुख्य आरक्षी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular