वाराणसी में गंगा का जलस्तर स्थिर, सभी घाटों का संपर्क मार्ग एवं सीढ़ियां डूबीं

वाराणसी(हि.स.)। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से गंगा का बढ़ता जलस्तर अब स्थिर हो चला है। गंगा की लहरों में ठहराव के बावजूद तटवर्ती क्षेत्र के नागरिकों की चिंता कम नहीं हुई है। बढ़े जलस्तर से गंगा के सभी घाटों का संपर्क मार्ग एवं सीढ़ियां डूबी हुई हैं।

केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 65.53 मीटर दर्ज किया गया। जलस्तर स्थिर बताया गया। पिछले 12 घंटे में दो सेंटीमीटर जलस्तर में वृद्धि हुई। बीते रविवार की शाम से सोमवार सुबह आठ बजे तक 16 घंटों में 11 सेमी बढ़ा जलस्तर 65.48 मीटर तक पहुंचा था, सुबह आठ बजे के बाद से चार घंटे में एक सेमी की गति से बढ़ा और शाम चार बजे तक 65.50 मीटर पर पहुंचा था। गंगा का बढ़ता जलस्तर सोमवार शाम से ही स्थिर है।

संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा छोटी नावों के संचालन पर लगाई गई रोक अभी भी जारी है। घाटों पर कावड़ियों के आवागमन को देखते हुए एनडीआरएफ और जलपुलिस के जवान भी सतर्क है। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह अब भी ऊंचे स्थान पर ही हो रहा है। गंगा आरती का स्थल भी पीछे करना पड़ा है। गंगा में बाढ़ के पानी के पलट प्रवाह से वरुणा नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है।

श्रीधर/राजेश

error: Content is protected !!