वाराणसी: मकान के अंदर मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
-युवती घरों में साफ-सफाई का काम करती थी,एक युवक हिरासत में
वाराणसी (हि.स.)। शहर के जैतपुरा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी देवी मंदिर के निकट स्थित एक मकान के अंदर से शनिवार को एक युवती का शव मिला। युवती का मुंह और हाथ कपड़े से बांधा गया था। सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ डीसीपी काशी जोन, चेतगंज एसीपी पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास छानबीन और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जैतपुरा बागेश्वरी देवी मंदिर के समीप गोपाल बाग में पावरलूम चलाने वाले ज्ञान चंद सोनकर का मकान है। ज्ञानचंद ने घरेलू कार्य के लिए चुनार की रहने वाली सोनम (20) को रखा था। सोनम ज्ञानचंद के घर में काम करने के बाद डिगिया में किराए के मकान में अपने परिजनों के साथ रहती थी। उसके परिजन भी घरों में काम कर किसी तरह घर गृहस्थी चलाते हैं। शनिवार की सुबह सोनम का शव ज्ञान चंद सोनकर के मकान के निचले तल पर स्थित सीवर चैंबर में मिला। पुलिस अफसरों ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलवाया और घटनास्थल के आसपास जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक भी पावरलूम में काम करता है।
श्रीधर