वाराणसी : पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी के नाम के आगे राजर्षि लिख दिया सम्मान
वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन को लेकर शहरी भी उत्साहित है। प्रधानमंत्री का हर कोई अपने अंदाज में स्वागत के तैयारियों में जुटा हुआ है। कोई पोस्टर बैनर बनवा रहा है तो कोई सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री के फोटो के साथ अपनी फोटो शेयर कर खुशी जता रहा है। ऐसा ही एक खास पोस्टर नगवां स्थित रविदास पार्क के ठीक सामने स्थित काशीधर्म पीठाधीश्वर के आश्रम रामेश्वर मठ के बाहर लगा हुआ है। पोस्टर में प्रधानमंत्री के नाम के आगे राजर्षि पीएम मोदी लिखकर उनका काशी में आगमन पर अभिनंदन किया गया है।
काशी धर्म पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी शिष्य साधक स्वामी लखन स्वरूप ब्रम्हचारी महाराज ने शनिवार को बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सही मायने में राजर्षि पद के लायक हैं। राजसत्ता के बीच रहकर उनका जीवन एक तपोनिष्ठ की तरह है। वह सनातन संस्कृति को मानने वाले और उसको बढ़ावा देने वाले है। ऐसे लोग राजर्षि पद के लायक है। मठ से जुड़े समाजसेवी रामयश मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री देव दीपावली पर काशी आ रहे। इसको लेकर रामेश्वर मठ और श्रीनारायणानंद तीर्थ वेद विद्यालय में पढ़ने वाले बटुक काफी उत्साहित है। वाराणसी आगमन में प्रधानमंत्री जब रविदास पार्क से निकलेगें तो बटुक उनका वैदिक मंत्रों के साथ भव्य स्वागत करेंगें। मिश्र ने बताया कि पीठाधीश्वर नारायणानंद तीर्थ के निर्देश पर मठ के साधु सन्यासी भी प्रधानमंत्री का स्वागत उन्हें आर्शिवाद देकर करेंगे।