वाराणसी : ट्रेन की चपेट में आकर बुआ-भतीजी की मौत
वाराणसी (हि.स)। फूलपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर, मंगारी गांव स्थित रेलवे लाइन पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आकर बुआ-भतीजी की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गंगापुर दलित बस्ती की रहने वाली लालती देवी इन दिनों बीमार चल रही है। उन्हें देखने के लिए विवाहित पुत्री चम्पा देवी (45 ) ससुराल पंचराव जाल्हूपुर और ननद सुरही फूलपुर निवासी श्याम दुलारी (60) आई हुई थी। दोनों महिलाएं भोर में शौच के लिए गंगापुर मंगारी रेलवे लाइन के किनारे गई हुई थी। इसी दौरान दोनों किसी ट्रेन की चपेट में आ गई। दिन चढ़ने पर दोनों के घर न लौटेने पर परिजन परेशान थे। इसी दौरान रेलवे लाइन पर दो महिलाओं के ट्रेन की चपेट में आने की जानकारी पर परिजन वहां पहुंचे तो दोनों के शव को देख बिलख पड़े। घटना की जानकारी पर दोनों महिलाओं के ससुराल से भी परिजन गांव में पहुंच गये।